किसान निबंधन कार्य में तेजी लाएं : डीएम

खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन

By DEVENDRA DUBEY | May 22, 2025 7:22 PM
feature

आरा.

नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

26 मई से एक जून तक होगा खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रमउन्होंने बताया कि 26 मई से 01 जून, 2025 तक सभी प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कृषि कार्यालय में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सहायक निदेशक उद्यान, दिवाकर कुमार भारती ने उद्यान कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसान उद्यान से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड में जाकर एवं जिला में उद्यान कार्यालय में आकर योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त कर सकते हैं. किसान निबंधन से संबंधित जानकारी एवं अनुश्रवण के लिए पटना से आए सहायक निदेशक (शष्य) रजनी सिन्हा ने इसमें होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान के बारे में जानकारी दी. जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रंजीत सिन्हा ने नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं के साथ किसान उत्पादक संगठन पर प्रकाश डाला. डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी एवं वैकल्पिक फसल के रूप में मोटे अनाज की खेती के महत्व के बारे में बताया. कृषि विज्ञान केंद्र आरा के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने बदलते परिवेश में धान की खेती, जीरो टीजेज सीड ड्रील आदि के बारे में प्रकाश डाला. सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण राजकुमार ने यांत्रिकीकरण के बारे में जानकारी दी. मत्स्य विकास पदाधिकारी गुडू कुमार ने मत्स्य विभाग की योजनाओं एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालन विभाग के योजनाओं की जानकारी दी. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन सिंह ने फसल जांच कटनी के बारे में विस्तार से बताया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर आरा रश्मि मेहता ने बीज उत्पादन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने खरीफ महाभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय कर्मशाला एवं प्रशिक्षण के क्रियान्वयन अनुदेश के साथ-साथ बिहार कृषि ऐप की जानकारी दी. कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पीरो, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी,प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी कृषि समन्वयक सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक के साथ सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version