arrah news : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फसल क्षति का आकलन कर शुरू की जाये मुआवजा की प्रक्रिया : डीएम

arrah news : जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षाकहा-अवैध रूप से संचालित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर टीम गठित कर करें छापेमारी

By SHAILESH KUMAR | August 5, 2025 10:45 PM
an image

आरा. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी.

बंद पड़े ट्यूबवेल को यथाशीघ्र चालू कराएं

लघु सिंचाई प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी बंद पड़े ट्यूबवेल को यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया. वहीं, मत्स्य विभाग की समीक्षा में यह जानकारी दी गयी कि पीरो प्रखंड अंतर्गत लहठान क्षेत्र में चिह्नित कृषकों द्वारा बड़े तालाबों में मत्स्य पालन किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त क्षेत्र का निरीक्षण तिथि निर्धारित कर सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों को हर हाल में समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version