आरा. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी.
बंद पड़े ट्यूबवेल को यथाशीघ्र चालू कराएं
लघु सिंचाई प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी बंद पड़े ट्यूबवेल को यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया. वहीं, मत्स्य विभाग की समीक्षा में यह जानकारी दी गयी कि पीरो प्रखंड अंतर्गत लहठान क्षेत्र में चिह्नित कृषकों द्वारा बड़े तालाबों में मत्स्य पालन किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त क्षेत्र का निरीक्षण तिथि निर्धारित कर सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों को हर हाल में समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है