आरा. भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंदौरा बालू घाट पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब घाट पर खड़ी पोकलेन मशीन अचानक खलासी और चालक के ऊपर चढ़ गयी. मृतक की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी 22 वर्षीय एहसान अली के रूप में हुई है. वह ट्रक पर खलासी का कार्य करता था. घायल चालक कुर्बान अली भी उसी गांव का निवासी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एहसान कुछ महीने पहले ही अहमदाबाद की एक निजी कंपनी की नौकरी छोड़कर ट्रक पर काम करने लगा था. गुरुवार को वह कुर्बान अली के साथ बालू लोड करने महेंदौरा घाट पहुंचा था. दोनों रात में घाट पर ही ट्रक के पास सो रहे थे. शनिवार सुबह करीब पांच बजे पोकलेन मशीन उनके ऊपर चढ़ गयी, जिससे एहसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कुर्बान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक एहसान चार भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटा था. उसके पिता सरफुद्दीन शाह एवं मां जमीला खातून सहित पूरा परिवार सदमे में है. मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर है.
संबंधित खबर
और खबरें