पर्यावरण के संरक्षण से ही हमारा अस्तित्व सुरक्षित : जिला जज
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में किया गया पौधारोपण
By DEVENDRA DUBEY | June 5, 2025 6:36 PM
आरा.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर के तत्वावधान में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडा एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण से ही हमारा अस्तित्व सुरक्षित रह सकता है यह हमें नहीं भूलना चाहिए. दुनिया भर में आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए है. युवाओं व बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जगाने की कोशिश की जा रही है. प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे पौधे लगाने से पर्यावरण शुद्ध रहता है एवं हमें स्वच्छ वायु प्राप्त होती है. सभी व्यक्ति को एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अमृता सिंह ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण द्वारा मिलकर वृक्ष लगाया गया. इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .