तरारी. समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से तरारी प्रखंड मुख्यालय सहित जेठवार व सेदहा पंचायत में कला जत्था के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. रंगकर्मियों ने यही हमारे भविष्य नुक्कड़ नाटक दिखा बाल संरक्षण पर लोगो को कानूनी बारिकियों की जानकारी दी. कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर के सहायक निदेशक आलोक कुमार गौतम की देख रेख में किया जा रहा हैं. सहायक निदेशक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग का लक्ष्य जिले के सभी बालक-बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस उदेश्य से बाल संरक्षण कानून का प्रभावी कार्यान्वयन करना है. साथ ही जिले के बालक-बालिकाओं को कानूनी सुरझा प्रदान करना है. उनके हितार्थ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना हैं. वहीं विद्या कला उत्थान के कलाकार रूबी सिंह, नागेश्वर नयन, दुर्गा प्रसाद, हरेंद्र कुमार, सुनील सिंह ने नाटक दिखा बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, गोद लेना, ट्रांसजेंडर समुदाय जैसे विषयों कानूनी नियमों के बारे में गीत -संगीत और अभिनय के माध्यम से आम जनों को बिंदुवार बताया. तरारी. समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से तरारी प्रखंड मुख्यालय सहित जेठवार व सेदहा पंचायत में कला जत्था के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. रंगकर्मियों ने यही हमारे भविष्य नुक्कड़ नाटक दिखा बाल संरक्षण पर लोगों को कानूनी बारिकियों की जानकारी दी. कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर के सहायक निदेशक अलोक कुमार गौतम की देख रेख में किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें