कोढ़ा गिरोह के सदस्य के घर से मिले इ-रिक्शा सवार से छीने गये चार लाख 90 हजार रुपये

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ऑफिस में बुधवार की दोपहर पीड़ित को सौंपे गये रुपये शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज पर 13 मई की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने छीने थे रुपये

By DEVENDRA DUBEY | May 21, 2025 7:53 PM
feature

आरा.

शहर के पश्चिमी ओवरब्रिज पर बक्सर निवासी सरकारी कर्मी से करीब पांच लाख की छिनतई का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया. कटिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के सदस्यों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. कर्मी से छिने गये चार लाख 90 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. हालांकि छिनतई करनेवाले अपराधी पकड़ में नहीं आ सके हैं.

स्टेट बैंक से रुपये की निकासी कर घर लौटने के समय की गयी थी छिनतई बताया जा रहा है कि मूल रूप से बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव के रहने वाले सुमंत कुमार सिंह सिलीगुड़ी में सरकारी नौकरी करते हैं. उनका परिवार नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ के सर्वोदय नगर में रहता है. उनके घर में शादी थी. उसी सिलसिले में वह 13 मई को कतीरा स्थित स्टेट बैंक से चार लाख 90 हजार रुपये की निकासी कर इ-रिक्शा से अपने आवास लौट रहे थे. रुपये प्लास्टिक के थैले में था. तभी नवादा थाना क्षेत्र में स्थित पश्चिमी ओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधी रुपये वाला थैला झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग निकले. इधर, एएसपी की ओर से आम लोगों से सावधानी के साथ पैसे ले जाने की अपील की गयी है. कहा कि लोगों को प्लास्टिक के थैले आदि में पैसे ले जाने से बचना चाहिए.एएसपी ने बताया कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि कोढ़ा गिरोह के सदस्य प्लास्टिक के थैले और झोले में पैसे ले जाने वालों को टारगेट किया जा रहा है. उसके लिए गिरोह के सदस्यों द्वारा बैंक से ही रेकी की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version