चरपोखरी हॉल्ट पर भभुआ इंटरसिटी ट्रेन ठहराव की मांग, आंदोलन की चेतावनी

रेल यात्री सुख सुविधा संघर्ष समिति चरपोखरी ने एक बार फिर चरपोखरी हॉल्ट पर 13249 अप और 13250 डाउन पटना- भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर मांग तेज कर दी है.

By AMLESH PRASAD | June 7, 2025 10:36 PM
an image

चरपोखरी. रेल यात्री सुख सुविधा संघर्ष समिति चरपोखरी ने एक बार फिर चरपोखरी हॉल्ट पर 13249 अप और 13250 डाउन पटना- भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर मांग तेज कर दी है. समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 से ही रेल यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर समिति लगातार संघर्ष कर रही है. इस रेलमार्ग से होकर चलने वाली भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को चरपोखरी हॉल्ट पर ठहराव को लेकर इस हाल्ट से लाभांवित दर्जन भर से अधिक गांव हाल्ट पर पहुंच एक दिवसीय धरना देकर मांग शुरू किया था. मांग के दस वर्ष गुजर गए लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ. जिससे स्थानीय लोग काफी नाखुश है. समिति ने बताया कि चरपोखरी प्रखंड का कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहां के लोग और जनप्रतिनिधि इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर एकजुट न हुए हो. समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस मांग को लेकर सांसद से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगायी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि संझौली हॉल्ट पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो रहा है, क्योंकि वहां के सांसद भाजपा से संबंधित हैं, जबकि चरपोखरी में यह सुविधा नहीं मिल रही है. समिति ने सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करने और चरपोखरी हॉल्ट पर भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को सुनिश्चित करने की मांग की है. अन्यथा प्रखंड की जनता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी. कांग्रेस नेता मदन मोहन पांडेय का निधन तरारी. प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत तरारी थाना क्षेत्र के इटिम्हां गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन मोहन पांडेय का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार थे. उनके निधन से गांव, प्रखंड और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है. मदन मोहन पांडेय 1966 से कांग्रेस से जुड़े थे. तरारी प्रखंड से लेकर आरा, पटना तक सक्रिय राजनीति करते रहे. शाहाबाद में पार्टी के महामंत्री रहे. बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य भी रहे. वे एक साफ-सुथरी छवि के नेता. वे तेज तर्रार वक्ता थे. उनके भाषण को लोग ध्यान से सुनते थे. अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहते थे. किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते थे. उनके निधन पर कांग्रेस नेता दिलीप पाण्डेय, जय प्रकाश त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय, तरारी भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भाजपा नेता विद्यासागर पाण्डेय, कांग्रेस नेता विजय राय, वीरेंद्र तिवारी, उमाशंकर पासवान, राहुल त्रिपाठी सहित अन्य दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ता ने शोक जताया सभी ने परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version