Ara News : जगदीशपुर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक, महारैली की तैयारियां तेज
प्रखंड के मगुरा गांव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शिव बहादुर सिंह ने की.
By SHAH ABID HUSSAIN | May 17, 2025 11:00 PM
जगदीशपुर. प्रखंड के मगुरा गांव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शिव बहादुर सिंह ने की. कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक सह पैक्स अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह कुशवाहा ने बताया कि 25 मई को बिक्रमगंज में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार की महारैली आयोजित की जायेगी.
इस रैली की सफलता के लिए जगदीशपुर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क और बैठकें की जा रही हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल हों. उन्होंने बताया कि यह महारैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें 50 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा होंगे. उपेंद्र कुशवाहा रैली में संवैधानिक अधिकार और परिसीमन सुधार के बारे में जानकारी देंगे और इसके फायदे भी समझायेंगे. बैठक में प्रदेश नेता राजेश कुशवाहा, शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा, युवा नेता मुलायम जी, योगेश जी, संजय जी, ज्योति प्रकाश, मनोहर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .