फायरिंग और हवलदार के बेटे की हत्या सहित सात कांडों में आरोपित रहा बुचुल गिरफ्तार

झारखंड के धनबाद से पकड़ा गया कुख्यात नवादा थाना क्षेत्र के जून माह में फायरिंग में फरार चल रहा था अपराधी पुलिस पर फायरिंग सहित शहर के नगर और नवादा थाने में दर्ज सात कांडों में रहा है आरोपित

By DEVENDRA DUBEY | July 15, 2025 6:57 PM
feature

आरा.

नवादा थाने की पुलिस द्वारा हत्या और फायरिंग सहित आधा दर्जन कांडों में आरोपित शहर के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वह नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा निवासी मंहगू यादव का पुत्र बुचुल यादव है. उसे सोमवार को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है. वह फिलहाल जून महीने में चंदवा मुहल्ले में फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था.

थप्पड़ मारने पर हत्या करने के बाद बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया गया था शवमूल रूप से बक्सर के अरक गांव निवासी पुलिस हवलदार नागेंद्र सिंह के पुत्र ओमकेश सिंह की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी. गोली मारने के बाद जलाया गया था, जिसके बाद शव प्लास्टिक के बोरे में बंद कर नदी में डूबो दिया गया था. बोरे में ईंट-पत्थर भी डाल दिये थे. ओमकेश सिंह का शव 28 नवंबर को शव टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डा-चंदवा बांध से सटे नदी से बरामद किया गया था. उससे पूर्व यहां से युवक का खून लगा टी-शर्ट, चप्पल और पिलेट मिला था. ओमकेश सिंह बीए का छात्र था. उस मामले में उसकी बहन के बयान पर बुचुल यादव सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस की जांच में एक दोस्त को थप्पड़ मारने के विवाद में हत्या करने की बात आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version