आरा तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड में एक और आरोपित गिरफ्तार

आरा के बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है.

By AMLESH PRASAD | July 5, 2025 11:22 PM
feature

आरा. आरा के बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी इस कांड में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन यह गिरफ्तारी मामले को सुलझाने की दिशा में अहम मानी जा रही है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान वैशाली के मनीष कुमार राय के रूप में हुई जो लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित से पूछताछ के दौरान लूट में शामिल अन्य सहयोगियों के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं. गौरतलब है कि यह लूटकांड गत दिनों उस समय हुआ था जब नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े तनिष्क के शोरूम में धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिये थे. घटना के बाद पूरे शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया था. पुलिस की सक्रियता और लगातार कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version