राजद ने प्रतिकार सभा का किया आयोजन

प्रतिकार सभा का आयोजन रेलवे परिसर आरा मे किया गया प्रतिकार सभा के अध्यक्षता प्रदेश महासचिव राजद बिहार मनोज सिंह एवं संचालन प्रो राजेन्द्र मनियारा ने किया.

By AMLESH PRASAD | May 31, 2025 11:08 PM
an image

आरा. राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर के तत्वावधान मे भाजपा द्वारा घर-घर बाटे जा रहे सिंदूर का प्रतिकार किया गया. प्रतिकार सभा का आयोजन रेलवे परिसर आरा मे किया गया प्रतिकार सभा के अध्यक्षता प्रदेश महासचिव राजद बिहार मनोज सिंह एवं संचालन प्रो राजेन्द्र मनियारा ने किया. वही अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने कहा की भाजपा सरकार और उनके नेता निर्लज्ज है सेना ने अपना फर्ज निभाई और श्रेय मोदी सरकार वोट के लिए सिंदूर बाट रहे हैं. हम प्रतिदिन गांव के इलाके में घूमते हैं. गांव के महिलाओं में भारी आक्रोश है हमारे समाज में सिंदूर का महत्व और सम्मान अपनापन, गहरा आजीवन संबंध से है, लेकिन भाजपा सरकार और उनके नेता नरेंद्र मोदी जी ने कभी सिंदूर का महत्व और सम्मान समझा ही नही आगामी चुनाव में हमारी मां, बहनों सिंदूर का सम्मान क्या होता है भाजपा सरकार को बताने का काम करेगी. वही बिहार में भाजपा गठबंधन को नेस्तनाबूद करने का संकल्पबद्ध है. महिला, नौजवान, किसान वही राजद नेता महेश यादव ने कहा की भाजपा वोट के लिए अपना स्तर सिंदूर बांटने तक पहुंचा दिया हमलोग कतई स्वीकार नहीं करेंगे. वहीं जिप सदस्य भीम यादव ने कहा की भाजपा सरकार कभी भी मुद्दे की राजनीति नही की और सेना ने पराक्रम दिखाया और भाजपा सरकार उसको वोट के रूप में देख रहा है जो राष्ट्र हित में नहीं है. वहीं राजद नेता रघुपति यादव ने हर घर सिंदूर बांटने पर भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाला जबसे मोदी सरकार आयी मंहगाई, बेरोजगार चरम सीमा पर है. वहीं प्रतिकार सभा में राजद नेता अनिल यादव, अरुण यादव, मो सोहैल खान, राज गौरव टाइगर, भुवनेश्वर यादव, रंजीत सिंह, छात्र नेता तेजू त्यागी, भीम यादव, आकाश पासवान, जेपी सिंह, सुभाष यादव, मुनु चंद्रवंशी, मनोज राम, चिनी साह, लक्ष्मण सिंह, ताडक सिंह, राहुल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version