सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज सकडी स्टेट हाइवे पर रेस्टोरेंट के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के शाम लगभग 5 बजे संदेश थाना क्षेत्र के चेला निवासी नवल महतो के 25 वर्षीय पुत्र पुटुस कुमार बाइक से सहार की ओर से अपने घर लौट रहा था. जहां गोकुल रेस्टोरेंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय पुलिस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक के द्वारा आरा रेफर किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें