आरा.
सोमवार की सुबह से ही हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर है. बारिश कम होने तथा नहरों में भी पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण धान की रोपनी सहित अन्य कृषि कार्य काफी सुस्त चल रहे थे. इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी थीं. किसान परेशान हो गये थे, पर सोमवार की सुबह से हो रही बारिश से खेतों को काफी लाभ पहुंचा है. खेतों में पानी भर गया है. अब मंगलवार से किसान खेतों में तेजी से जुताई कर धान की रोपनी का कार्य करेंगे. वहीं जहां धान की रोपनी हो चुकी है एवं पानी के भाव में धान सुख रहे थे, उनको भी जीवन दान मिल गया है.अब पानी से धान लहलहा उठेंगे एवं अच्छी पैदावार होने की संभावना बढ़ गयी है. जिले में मानसून मेहरबान हो गया. विगत तीन से चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. किसान खेतों की तरफ चल पड़े हैं.