राजगीर और आरा में हत्या सहित तीन विभिन्न कांडों में वांछित पंकज यादव गिरफ्तार

राजगीर में पर्यटक, आरा में गोलू यादव की हत्या एवं प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने में थी तलाशकुछ रोज पहले सूरत छापेमारी के दौरान पुलिस से बच निकला था पंकज कुख्यात मिथिलेश पासवान का शूटर बताया जा रहा गिरफ्तार पंकज यादव

By DEVENDRA DUBEY | June 20, 2025 6:08 PM
an image

आरा.

नगर थाने की पुलिस द्वारा हत्या के दो सहित तीन कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. तकनीकी सूत्र के जरिए शुक्रवार की सुबह उसे नगर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया. पंकज यादव थाना क्षेत्र के भलुहीपुर गांव निवासी स्व.संतोषी यादव का पुत्र है. उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है.

पंकज यादव की गिरफ्तारी से भलुहीपुर निवासी ऑटो चालक गोलू यादव और राजगीर में आरा के धरहरा निवासी मंजीत सोनी की हत्या एवं नगर थाना क्षेत्र के मीराचक में प्रॉपर्टी डीलर शाहिद आलम को गोली मारने सहित कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हुआ है. एसपी राज की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि भलुहीपुर मुहल्ला निवासी पंकज यादव एक दुर्दांत अपराधी है. वह भलुहीपुर निवासी गोलू यादव और राजगीर में आरा के एक युवक की हत्या सहित अन्य गंभीर कांडों में फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. कुछ रोज पहले तकनीकी सूत्र के जरिए गुजरात के सूरत में भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी थी.

प्रेम प्रसंग में मारा गया था गोलू यादव, पंकज ने ही करायी थी हथियार की व्यवस्था

पुलिस के हत्थे चढ़ा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी पंकज यादव शूटर के साथ एक कांट्रैक्ट किलर है. वह हत्या के लिए हथियार और शूटर भी मैनेज करता है. पुलिस की पूछताछ में पंकज यादव ने राजगीर में मंजीत सोनी और आरा में गोलू यादव की हत्या के कई राज उगले हैं. एसपी मिस्टर राज ने यह जानकारी दी. पंकज यादव ने बताया कि गोलू यादव और उसी मुहल्ले के विवेक यादव एक ही लड़की से प्रेम करते थे. उसे लेकर दोनों में अनबन चल रही थी. उसी को लेकर विवेक यादव द्वारा पंकज यादव सहित अन्य लोगों के साथ गोलू यादव की हत्या कर दी गयी थी. उसके लिए पंकज यादव ने हथियारों की व्यवस्था करायी थी. बताते चलें कि इसी साल 17 अप्रैल की सुबह भलुहीपुर अखाड़े के पास क्रिकेट खेलने गये वकील यादव के 16 वर्षीय पुत्र गोलू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसे छह गोलियां मारी गयी थीं. उस मामले में वकील यादव के बयान पर विवेक यादव और पंकज यादव सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस की ओर से उस मामले में विवेक यादव सहित छह आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया था. हालांकि पंकज यादव फरार चल रहा था.

मिथिलेश पासवान की हत्या में लाइनर के संदेह में राजगीर में भून दिया गया था मंजीत सोनी

पूछताछ में पंकज यादव द्वारा राजगीर में आरा निवासी मंजीत सोनी की हत्या और आरा नगर थाना क्षेत्र के मीराचक में प्रॉपर्टी डीलर शाहिद आलम को गोली मारने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. एसपी के अनुसार पंकज यादव ने पूछताछ में बताया कि मिथिलेश पासवान की हत्या में धरहरा निवासी मंजीत सोनी द्वारा लाइनर का काम किया गया था. उसी प्रतिशोध में साजिश के तहत राजगीर घूमने गये मंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या की गयी थी. उस हत्याकांड में पंकज यादव मुख्य शूटर था. राजगीर के वनगंगा के पास 15 अगस्त को मंजीत सोनी को गोलियों से भून दिया गया था. उसे करीब से पांच गोलियां मारी गयी थीं. वहीं, पंकज यादव द्वारा आरा नगर थाना क्षेत्र के मीराचक में पिछले साल 24 अक्टूबर की सुबह बड़की सिंगही निवासी प्रॉपर्टी डीलर शाहिद आलम को सुपारी किलर के रूप में गोली मारी गयी थी. एसपी के अनुसार पूछताछ में पंकज यादव ने बताया उसके लिए उसे चार लाख की सुपारी मिली थी. उस मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में सुपारी देने वाले सहित ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version