जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इसीजी की सुविधा बहाल
मरीजों को पहले इसके लिए जाना पड़ता था बाहर या आरा सदर अस्पताल
By DEVENDRA DUBEY | May 21, 2025 7:10 PM
जगदीशपुर.
अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में बुधवार को इसीजी जांच का शुभारंभ हुआ. इसीजी जांच का शुभारंभ होने के बाद चिकित्सकों द्वारा कई मरीजों की ईसीजी जांच भी की गयी. इससे लोगों में खुशी भी देखी गयी. कई मरीजों के परिजनों ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में यह सुविधा बहाल हो जाने से लोगों को परेशानी से राहत मिलेगी, नहीं तो मरीजों को इसीजी जांच के लिए अस्पताल से बाहर का चक्कर लगाना पड़ता था. इससे मरीज और उनके परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन दो सौ से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए आते होंगे, जिसमें से कई मरीज वैसे रहते हैं, जिनको हृदय रोग (हार्ट) से संबंधित जांच की आवश्यकता पड़ती है, जिन्हें इसीजी जांच के लिए आरा रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब वैसे मरीजों को आरा रेफर नहीं करना पड़ेगा. इसीजी का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक राघवेन्द्र किशोर, चिकित्सा पदाधिकारी राज कुमार, इमरान सबा, मोनिका गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक कृष्णा कुमार, फार्मासिस्ट धनंजय रेड्डी, इसीजी टेक्निशियन रविन्श कुमार, जीएनएम इंचार्ज सुरी सुधा के मौजूदगी मे हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .