आरा़ जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में घर से निकले पिकअप चालक का शव बरामद हुआ़ उसका शव गांव में मुसहर टोली के पश्चिम स्थित बगीचे से शनिवार की शाम बरामद हुआ़ मृतक के शरीर पर बाएं हाथ व दाहिने हाथ के केहुनी के पास खरोंच एवं ललाट पर गमछा का दाग पाया गया है़ जिसके कारण परिजन द्वारा हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है़ घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है़ जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव वार्ड चार निवासी रामनाथ गिरी 30 वर्षीय पुत्र विनय गिरी है़ वह पेशे से पिकअप चालक है़ इधर, मृतक के भाई आनंद गिरि ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे वह घर से बोलकर करने के लिए थे कि मैं काम पर जा रहा हूं. इसी बीच शाम करीब चार बजे गांव के एक लड़के द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी कि उनका शव गांव के मुसहर टोली के पश्चिम स्थित बगीचे में पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतक के भाई आनंद गिरि ने अपने भाई को मार उसके शव को फेंके जाने की आशंका जतायी है. उसने किसी भी व्यक्ति पर आशंका एवं आरोप नहीं लगाया है. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक चालक की मौत अस्वाभाविक मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी लक्ष्मी देवी व दो पुत्र शिवम एवं अनुज है एवं मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी गर्भवती है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें