संदेश.
संदेश-अजीमाबाद पुलिस ने क्षेत्र में शराब के खिलाफ अभियान चलाकर दो शराब तस्करों के साथ 42 लीटर महुआ शराब बरामद की. इसको लेकर संदेश तथा अजीमाबाद पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दो तस्करों को जेल भेज दिया.जानकारी के अनुसार संदेश एलटीएफ के द्वारा नसरतपुर गांव के बघार में बागीचा से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की. इस संबंध में एक शराब तस्कर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी शुरू की है. वहीं अजीमाबाद थानाध्यक्ष ने नूरपुर सोन दियारा से 22 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इसे लेकर अजीमाबाद थाने में दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.