आरा.
मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भकुरा गांव के समीप कार पर लोड 336 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान कार के आगे चल रहे लाइनर के बाइक को भी जब्त की. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर बड़हरा की तरफ जाने वाली है.सूचना के उपरांत मुफस्सिल थाना पुलिस भकुरा गांव के समीप पहुंची, तभी धंधेबाज कार को खड़ी कर फरार हो गये. इस दौरान कर के आगे चल रहा लाइनर भी बाइक छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने कार के पिछले सीट व डिक्की से 336 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके पश्चात मुफस्सिल थाना में पुलिस ने बिहार मद्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.