दुष्कर्म के बाद स्नातक की छात्रा की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार
हसन बाजार थाना क्षेत्र की एक पुस्तकालय में गुरुवार की शाम हुई थी घटना परिजनों का आरोप : दुष्कर्म के बाद जहर देकर की गयी हत्या पुलिस की जांच में घटना में तीन की संलिप्तता, एक गिरफ्तार
By DEVENDRA DUBEY | May 26, 2025 6:02 PM
आरा.
जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद स्नातक की एक छात्रा की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. परिजनों की ओर से दुष्कर्म के बाद जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना गुरुवार की शाम की एक पुस्तकालय की बतायी जा रही है. रविवार की शाम इस मामले में छात्रा के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
भाई पहुंचा तो छटपटा रही थी छात्रा, बोला: आंखों के सामने तड़प कर तोड़ दिया दम पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी स्नातक की छात्रा ने अपने भाई के सामने ही तड़प कर दम तोड़ दिया. मरने से पहले उसने भाई से अपने साथ गलत काम होने की बात भी कही थी.प्राथमिकी में छात्रा के भाई द्वारा कहा गया है कि गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे गांव के ही एक युवक द्वारा बताया गया कि उसकी बहन की तबीयत काफी खराब है. वह एक पुस्तकालय में बेहोशी की हालत पड़ी है.उस आधार पर वह पुस्तकालय पहुंचा, तो देखा कि भीड़ लगी है. दो तल्ले पर एक कमरे के गेट पर उसकी बहन छटपटा रही थी और बोल रही थी कि उसके साथ गलत काम हुआ है. उसके बाद वह तत्काल अपनी बहन को लेकर हसन बाजार स्थित एक मेडिकल पर पहुंचा. वहां ऑक्सीजन की कमी बताते हुए अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी.तब वह बहन को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.वहां उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया गया. तब वह बहन का शव लेकर गांव पहुंचा और कानून के जानकारी के अभाव में दाह-संस्कार कर दिया गया.इधर, प्राथमिकी में पुस्तकालय संचालक और उसके अन्य साथियों पर दुष्कर्म करने एवं जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .