बड़हरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के केशोपुर नेकनाम टोला घाट पर प्रेमी युगल 31 वर्षीय युवक व एक युवती की शुक्रवार दोपहर डूबने से मौत हो गयी. मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव निवासी विजेंद्र कुमार शर्मा का पुत्र विकास कुमार शर्मा है. जबकि मृतका सरिता कुमारी ओड़िशा राज्य के कंजम जिला के बैंक कटरा गांव निवासी बतायी जा रही है.डूबने की खबर स्थानीय लोगों ने बड़हरा थाना पुलिस को दी. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर गंगा भागड़ नदी से शव को बाहर निकाला. प्रथम दृष्टया पता चला है कि केशोपुर गंगा घाट पर प्रेमी युगल ने गंगा नदी में कूद कर आत्म हत्या कर ली है. एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से प्रेमी युगल के शव को बरामद किया है. इस घटना की जानकारी शुक्रवार दोपहर एक बजे घाट पर खड़ी बुलेट बाइक, हेलमेट, लड़की के उजले रंग के सैंडल, दो मोबाइल देखने के बाद स्थानीय लोगों को मिली. इसकी सूचना बड़हरा थाना पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी से प्रेमी युगल के शव को शाम चार बजे बरामद किया. प्रेमी के हाथ में घड़ी, बदन पर टी-शर्ट, जिंस पैंट, पैर में काला रंग का मोजा और प्रेमिका कथी रंग की फ्रॉक पैंटी पहन रखी है. बड़हरा थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि घाट पर बाइक, हेलमेट, दो मोबाइल समेत अन्य सामान रखे हुए थे. युवती के मोबाइल पर बार-बार कॉल तमिलनाडु से उसकी सहेली का आ रहा था, जिसे वह सरिता कहकर पुकारती थी. पुलिस दोनों प्रेमी युगल के परिजनों से संपर्क कर मामले की दी और जांच में जुट गयी है.