ट्रैक्टर ने बाइक पर सड़क किनारे बैठे किशोर को मारी टक्कर, गयी जान
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
By DEVENDRA DUBEY | May 23, 2025 9:35 PM
आरा.
जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव के दहाड़ी टोला के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक पर सड़क किनारे बैठे किशोर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत किशोर गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी भानु प्रताप सिंह का 17 वर्षीय पुत्र नीलू कुमार है. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. इधर, मृतक के दोस्त रोहित कुमार ने बताया कि वह उसका दोस्त नीलू कुमार एवं गुलशन कुमार तीनों बाइक से समोसा खाने के लिए पवना बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में धोबहा गांव के दहाड़ी टोला के समीप बाइक सड़क किनारे खड़ी कर रोहित और गुलशन कुमार पानी पीने चले गये. जबकि नीलू कुमार बाइक पर ही बैठा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि किशोर दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां देवंती देवी व एक भाई गौतम कुमार एवं एक बहन पूजा कुमारी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .