बिहिया.
बिहिया नगर स्थित मेन रोड जज बाजार में रविवार की रात जमीन पर कब्जा को लेकर चल रहे विवादों के बीच बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे नगर में दहशत का माहौल रहा. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से आराम से चलते बने.मामले की सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने इस दौरान मौके से सात खोखा भी बरामद किया है. बाद में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. घटना को लेकर पुलिस ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध गांव निवासी राजेश यादव, जज बाजार निवासी सोनू साह सहित आठ नामजद व पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार आरा में रहने वाले एक भूमिपति का बिहिया में दर्जनों बीघा जमीन है. जमीन में हिस्सेदारी को लेकर भूमिपति के परिवार के बीच हीं आपसी विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि मामला न्यायालय में भी चल रहा है फिर भी जमीन की खरीद-बिक्री जारी है. इस बीच परिवारिक विवाद को फायदा उठाते हुए कई भू-माफिया भी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं. जमीन पर इसी कब्जा के विवाद को लेकर जमीन पर कराये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान रविवार की रात जज बाजार का मेन रोड गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बताया जाता है कि बाइक सवारों द्वारा दस राउण्ड से भी अधिक फायरिंग की गयी जिससे नगर में दहशत मची रही. घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी उठाया है तथा छानबीन में जुटी हुई है.