आरा
. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज ओवरब्रिज के समीप शनिवार की शाम पूर्व के विवाद में युवक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. जख्मी अनीष कुमार के बयान पर नवादा थाना में चार लोगों को नामजद बनाया गया है.इनमें आरा के एकता नगर, अनाइठ निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र आयुष सिंह, उसी मुहल्ले के हिमांशु सिंह, अनाइठ वार्ड नंबर-43 निवासी आशीष कुमार एवं उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी रोहित कुमार को आरोपित बनाया गया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित आयुष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दर्ज प्राथमिकी में अनीष कुमार द्वारा बताया गया है कि रविवार की शाम करीब पांच बजे वह अपने मुहल्ला अनाइठ स्थित घर से बाइक पर सवार होकर मोमोज खाने के लिए शिवगंज गया था. शिवगंज में मोमोज का ठेला नहीं लगा था, जिसके बाद वह बाइक द्वारा बस स्टैंड होते हुए वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में जैसे ही वह पूर्वी ओवरब्रिज पर चढ़ा, तो पीछे से एक बाइक पर बैठा आयुष सिंह व हिमांशु सिंह उसका पीछा करने लगे. जब वह ओवरब्रिज के नीचे उतरा, तो एक बाइक लगाकर वहां पर पहले से रोहित कुमार और आशीष कुमार खड़े थे. तभी अचानक पीछे से आयुष सिंह द्वारा उस पर फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान गोली उसके कमर के निचले हिस्से पर लग गई. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपित आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.