बड़हरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के केशोपुर-सरैंया मुख्य पथ पर सबलपुर एवं बखोरापुर गांव के बीच स्थित बगीचा के पास से बाइक पर सवार बदमाशों ने एलएनटी फाइनांस कंपनी कुशवाहा मार्केट पकड़िया बर चंदवा के कर्मचारी से करीब 25-30 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.छिनतई की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बक्सर जिला के छोटका राजपुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र विश्वास यादव ने बताया कि नेकनाम टोला कुटिया गांव के समूह से पैसा कलेक्शन कर वापस लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार बदमाशों ने सबलपुर के पूरब रोका. उसके बाद बैग में रखे कलेक्शन का 25-30 हजार रुपये छिन लिया. इस दौरान बदमाशों ने मोबाइल भी छीन लिया था, लेकिन करीब पचास मीटर की दूरी पर मोबाइल को झाड़ी में फेंक कर भाग गये. सूचना के बाद बड़हरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. फाइनेंस कर्मी की बाइक, चाबी और मोबाइल समेत अन्य सामग्री सुरक्षित है. इस घटना की छानबीन की जा रही है.फाइनांस कंपनी के कर्मी से सबलपुर के समीप 25 हजार की छिनतईबड़हरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के केशोपुर-सरैंया मुख्य पथ पर सबलपुर एवं बखोरापुर गांव के बीच स्थित बगीचा के पास से बाइक पर सवार बदमाशों ने एलएनटी फाइनांस कंपनी कुशवाहा मार्केट पकड़िया बर चंदवा के कर्मचारी से करीब 25-30 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. छिनतई की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बक्सर जिला के छोटका राजपुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र विश्वास यादव ने बताया कि नेकनाम टोला कुटिया गांव के समूह से पैसा कलेक्शन कर वापस लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार बदमाशों ने सबलपुर के पूरब रोका. उसके बाद बैग में रखे कलेक्शन का 25-30 हजार रुपये छिन लिया. इस दौरान बदमाशों ने मोबाइल भी छीन लिया था, लेकिन करीब पचास मीटर की दूरी पर मोबाइल को झाड़ी में फेंक कर भाग गये. सूचना के बाद बड़हरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. फाइनेंस कर्मी की बाइक, चाबी और मोबाइल समेत अन्य सामग्री सुरक्षित है. इस घटना की छानबीन की जा रही है.