आरा.
कोईलवर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास से मां वैष्णो नाम से लगा एक ट्रक बरामद हुआ. जांच के दौरान ट्रक पर लोड 32 गाय एवं दो बछड़े को बरामद किया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. एसपी ने बताया गया कि कोईलवर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तस्कर ट्रक पर मवेशी लोड कर कोईलवर की ओर जा रहे हैं.सूचना के सत्यापन उपरांत कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास पहुंचे. पुलिस ने मौके पर से ट्रक पर लोड 32 गये एवं दो बछड़े को बरामद किया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर द्वारा सभी मवेशी को बक्सर से लाने की बात कही गयी है, लेकिन उसके द्वारा उसे कहां डिलीवरी देना था, इसकी जानकारी नहीं दी गयी. इस संबंध में गिरफ्तार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं, मवेशियों व बछड़ों को श्री आरा गौशाला को सौंप दिया गया.