संदेश.
गुप्त सूचना के आधार पर संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने अखगांव बाजार के एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. तस्कर अपने घर में छिपाकर शराब को रखे हुए था. घर की काफी देर तक तलाशी के बाद सीढ़ी के नीचे भूसा में दबाकर रखी हुई बरामद हुई.जब्त शराब में ब्लाइंडर प्राइड व्हिस्की 750 एमएल का दो बोतल कुल 1.5 लीटर, ट्रेटा पैक 8 पीएम 180 एमएल का 23 पैक कुल 4.14 लीटर, बीयर का 291 बोतल कुल 145.5 लीटर कुल 151.14 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पिता-पुत्र दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अखगांव बाजार के समीप एक घर से गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. इसमें तस्कर महेश सिंह पिता सबलायक सिंह के साथ बेटा छोटू कुमार दोनों को जेल भेज दिया गया.