25 लीटर विदेशी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
खवासपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भागड़पुल के समीप से जब्त की शराब
By DEVENDRA DUBEY | June 3, 2025 6:02 PM
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत गंगा पार खवासपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भागड़पुल के समीप से पुलिस ने 25.06 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी पन्नु यादव का पुत्र दीपक यादव है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश के बलिया की तरफ से खवासपुर के रास्ते एक युवक बाइक पर शराब लादकर आरा के तरफ जाने वाला है. पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए, भागड़पुल पर वाहन चेकिंग लगा दिया. सोमवार देर शाम अंधेरे में एक बाइक आते देखा गया. पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया. बाइक सवार पुलिस को अचानक देख बाइक घुमाकर भागने लगा. मौजूद कर्मियों ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. जब उसके बैग की तलाशी लिया गया. बैग में रखे 500 एमएल के किंग फिसर बीयर 15 बोतल, 500 एमएल के हाईवारडस बीयर 20 बोतल और 180 एमएल 8 पीएम के टेट्रापैक 42 पीस बरामद हुआ. पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त कर थाना में रख दिया. शराब तस्कर मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .