आरा. यात्रियों द्वारा समय करीब 13:30 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि आरा स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक पर एक महिला गिरकर घायल अवस्था में पड़ी है. उक्त सूचना के अनुपालन में ड्यूटी में तैनात आरक्षी राकेश कुमार तथा जीआरपी आरा के स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घायल महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल आरा पहुंचाया गया तथा उसके परिजन को सूचना दिया गया. सूचना पाकर घायल महिला के भाई विकास यादव मोबाइल सदर अस्पताल आरा पहुंचे तथा पूछने पर बताएं कि घायल महिला रितु देवी उम्र 28 बरस पति मुनीब यादव ग्राम बिशुपुर थाना नैनिजोर जिला बक्सर बताया तथा जिसे बेहतर इलाज हेतु उनके परिजन कहीं दूसरे हॉस्पिटल में ले गये.
संबंधित खबर
और खबरें