Ara News : शिक्षक के घर में घुसकर हथियार के बल धमका रहा रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु नगर मुहल्ले की बैंक कॉलोनी में रविवार की रात एक बड़ी वारदात टल गयी, जब एक रिटायर फौजी पिस्टल लेकर एक शिक्षक के घर में घुस गया और परिजनों को धमकाने लगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 2, 2025 10:53 PM
an image

आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु नगर मुहल्ले की बैंक कॉलोनी में रविवार की रात एक बड़ी वारदात टल गयी, जब एक रिटायर फौजी पिस्टल लेकर एक शिक्षक के घर में घुस गया और परिजनों को धमकाने लगा. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है. शिक्षक राजीव रंजन के घर पर उस वक्त सिर्फ उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे. उसी समय उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी प्रदुम्न चौधरी वहां पहुंचा और हथियार दिखाकर परिजनों को डराने लगा. फौजी द्वारा पिस्टल तानने पर बच्चे और महिला भयभीत हो गये और चीखने-चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर उसी मकान में किराये पर रहने वाले बक्सर निवासी अरविंद कुमार मिश्रा पहुंचे और सूझबूझ से रिटायर फौजी को पकड़ लिया. तब तक मुहल्ले के अन्य लोग भी जुट गये और मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदुम्न चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और आठ गोलियां जब्त की गयी हैं. अरविंद कुमार मिश्रा के बयान पर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में उल्लेख है कि आरोपित पिछले एक साल से शिक्षक के परिजनों को अलग-अलग तरीकों से धमकी दे रहा था. घटना के वक्त उसके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन भीड़ देखकर वे भाग निकले. थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपित और शिक्षक के बीच किराये को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में वह पिस्टल लेकर धमकाने पहुंचा था. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास मौजूद हथियार व गोलियों को जब्त कर लिया गया है. पिस्टल का लाइसेंस वैध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version