विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रगति के संबंध में की गयी समीक्षात्मक बैठक

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने शाहपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By AMLESH PRASAD | June 6, 2025 10:48 PM
an image

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने शाहपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षा के दौरान आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, 15वां वित्त आयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग से संबंधित कार्यों की प्रगति की जांच की गयी. उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर को निर्देशित किया कि वे सभी संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत लंबित मामलों का निपटारा आगामी दो दिनों के भीतर नियमानुसार सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने हेतु सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करें तथा लाभुकों को प्रोत्साहित कर समय पर कार्य पूर्ण कराये. प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि वे आवास पर्यवेक्षकों एवं सहायकों के साथ नियमित समीक्षा करें और सभी लंबित आवासों का शीघ्रातिशीघ्र समापन सुनिश्चित करें. समीक्षा के उपरांत सरना पंचायत के डब्ल्यूपीयू (विकास परियोजना इकाई) का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही सहजौली पंचायत के खेल मैदान और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का भी भौतिक निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर निदेशक, एनइपी, प्रखंड विकास पदा धिकारी, अंचलाधिकारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. जिला जनता दरबार में 53 लोगों की सुनी गयी समस्याएं आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के द्वारा शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में 53 लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version