आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने चंदवा से गांगी होते हुए धरहरा तक नहर बांध पर पथ निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा की. यह निर्माण कार्य माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर भ्रमण के अवसर पर की गयी. महत्त्वपूर्ण घोषणा का हिस्सा है. इस मार्ग का टेंडर कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य का आवंटन भी किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए इसे निर्धारित समय सीमा में तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिये. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय का किया निरीक्षण आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा आरा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्य योजनाबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाएं. निरीक्षण के अवसर पर उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
संबंधित खबर
और खबरें