पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक दरभंगा जिला के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बिरा गांव निवासी स्व. महावीर महतो का 52 वर्षीय पुत्र राम किशोर महतो है एवं पैसे से पासी थे एवं ताड़ के पेड़ से ताड़ फल उतार कर बेचते थे, जबकि जख्मी बाइक चला रहा उनका पुत्र 19 वर्षीय राम कुमार है. इधर राम कुमार ने बताया कि अपने गांव से पांच बाइक पर दस लोग सवार होकर रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए निकले थे. मंगलवार की शाम सभी लोग बाइक से वापस दरभंगा लौट रहे थे.
घटना के बाद मृतक के घर में मचा कोहराम
लौटने के क्रम में वह बाइक चला रहा था एवं उसके पिता राम किशोर महतो बाइक पर पीछे बैठे हुए थे. जैसे ही उनकी बाइक बबुरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंची. तभी विपरीत दिशा से आ रही हैं ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठे उसके पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, तीन पुत्र श्याम कुमार, दीपक कुमार , राम कुमार व दो पुत्री रंजू कुमारी एवं पूजा कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: महाकुंभ में हुए हादसे के बाद रेलवे अलर्ट, महाशिवरात्रि पर प्रयागराज से चलेंगी 350 से अधिक ट्रेनें