अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में योग के हुए कई कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. शहर से लेकर गांव तक योगमय हो चुका था.

By AMLESH PRASAD | June 21, 2025 11:22 PM
feature

आरा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. शहर से लेकर गांव तक योगमय हो चुका था. हर तरफ योग करते लोग दिखाई दे रहे थे. अन्य लोगों के साथ कई संगठनों ने योग का कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें सामाजिक एवं शैक्षणिक सहित अन्य कई तरह के संगठन शामिल थे. इसे लेकर आरा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति भोजपुर द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान में ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को योगमय माहौल में उत्साह के साथ जिला प्रभारी सुरेंद्र्र प्रसाद चौरसिया के मार्गदर्शन में मनाया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान नवजवान, बुजुर्ग, महिला, बच्चे योग को लेकर काफी उत्साहित नजर आये. प्रार्थना के साथ योग महोत्सव आरंभ किया गया. कार्यक्रम में आसन प्राणायाम ध्यान का अभ्यास कराया गया. महोत्सव का समापन शांति पाठ से किया गया. योग महोत्सव को सफल बनाने में सह प्रभारी श्याम कुमार गुप्ता, महामंत्री उपेंद्र कुमार, संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार सिन्हा, आरा प्रखंड प्रभारी चन्द्रिका प्रसाद, देव कुमार,राम कुमार, झमन सिंह और योग साधकों भरपूर सहयोग मिला. करें योग, रहे निरोग के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. जबकि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया सभागार में ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव मनाया गया. योगाचार्य सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया द्वारा द्वारा ग्रिड के लोगों को आसान, प्रणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया. योग महोत्सव में ग्रिड में कार्यरत सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया. शांति पाठ से समापन किया गया. इस अवसर डीजीएम नदीम अल्ताफ, उप प्रबंधक अविनाश कुमार, सहायक शैलेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं डॉ प्रकाश रंजन पंडित के नेतृत्व में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर आसन प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, उत्तानासन, पद्मासन, सिद्धासन, वज्रासन, सुखासन,भुजंगासन, शलभासन, मकरासन, शवासन, सर्वांगासन, हलासन, शीर्षासन, अर्ध कटि चक्रासन, मयूरासन आदि का अभ्यास लोगों ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version