कोईलवर. रेलवे स्टेशन के समीप से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके पास से 05.805 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि टीम का गठन कर कोईलवर रेलवे स्टेशन के आसपास दबिश दी गयी. पुलिस को देखते ही तस्कर धनडीहा की ओर भागने लगा, लेकिन टीम में शामिल जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से अंग्रेजी शराब के 750 मिली सिग्नेचर व्हिस्की की तीन, मैजिक मोमेंट की दो और रॉकफोर्ड रिजर्व फाइन रेयर व्हिस्की की दो बोतल के साथ रॉयल स्टैग व्हिस्की की 375 एमएल की एक और 08पीएम की 180 एमएल की एक पीस बोतल बरामद की गयी. तस्कर की पहचान कोईलवर नगर के वार्ड नंबर आठ चिकटोली निवासी मो आजाद के रूप में की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें