मशाल योजना के तहत अंतरविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

मशाल योजना के तहत संकुल स्तर पर खेल-कूद का आयोजन किया गया. उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनियांव संकुल के तहत मध्य विद्यालय बभनियांव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकठी के प्रतिभागी बच्चों ने खेलकूद में हिस्सा लिया.

By AMLESH PRASAD | May 24, 2025 11:21 PM
an image

जगदीशपुर. मशाल योजना के तहत संकुल स्तर पर खेल-कूद का आयोजन किया गया. उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनियांव संकुल के तहत मध्य विद्यालय बभनियांव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकठी के प्रतिभागी बच्चों ने खेलकूद में हिस्सा लिया. बिहार सरकार खेल प्राधिकरण, पटना के महानिदेशक के निर्देश के आलोक में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 22,23 एवं 24 को कराया गया. समापन के अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक बंदना कुमारी ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया एवं संचालन शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप ने किया. खेल-कूद के तहत कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फूटबॉल एवं बालीबाल का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता अन्डर-14 एवं अन्डर-16 के बच्चों के बीच कराया गया. विजेता प्रतिभागी अंडर- 14 कबड्डी बालक में विक्की कुमार पुरी टीम मध्य विद्यालय बभनियांव एवं बालिकाओं में प्रियांशु कुमारी एवं पुरी टीम मध्य विद्यालय बभनियांव, 60 मीटर दौड़ में अंजली कुमारी प्रथम, 600 मीटर में खुशी कुमारी प्रथम, लौंग जंप में समीता कुमारी प्रथम, क्रिकेट बॉल फेंक में निशु कुमारी प्रथम वही अंडर 16 बालक कबड्डी में पवन कुमार वगैरह पुरी टीम प्रथम, 100 मीटर दौड़ में बीरु कुमार प्रथम 800 मीटर दौड़ निखिल प्रथम, लौंग जंप प्रिंस कुमार प्रथम, क्रिकेट बॉल फेंक में अंकित कुमार प्रथम अंडर – 16 बालिका कबड्डी में निराशा कुमारी एवं पुरी टीम, 100 मीटर दौड़ में खुशी कुमारी प्रथम, लौंग जंप बेबी कुमारी प्रथम, क्रिकेट बॉल फेंक चंदा कुमारी प्रथम विजेता बनी. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक बंदना कुमारी एवं शिक्षक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि खेलकूद से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का उपयुक्त अवसर मिल रहा है. सरकार खेलकूद मंत्रालय बनाकर सफल बच्चों को नौकरी भी देने का काम कर रही है. सभी प्रथम आए बच्चों को संकुल के तरफ से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. संचालन कर्ता शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप ने कहा कि संकुल स्तरीय प्रथम आए सभी बच्चे बीआरसी स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे. सभी प्रतिभागी बच्चों को शिक्षकों द्वारा सांत्वना दिया गया. खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखता. हारने वाले के पास और मेहनत करने का विकल्प खुला रहता है. खेल-कूद में शिक्षक चंदन कुमार एवं रितेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक बंदना कुमारी, कंचन माला कुमारी, आशा कुमारी, कृति कुमारी, कुमारी अंकिता, आलिया आफरीन, सुरेश कुमार, निखिल कान्त, मौसम कुमार, प्रेमजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह मंटु, संजीव कुमार, धन्नजय कुमार सिंह, चंद्रकान्त तिवारी, जयप्रकाश कश्यप, शिक्षा सेवक प्रमोद कुमार एवं रात्रि प्रहरी हीरालाल यादव उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version