Ara News : जमीन पर कब्जा के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, तीन राउंड की फायरिंग

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर स्थित एक जमीन पर कब्जा के विवाद को लेकर दो गुटों के आपस में भिड़ जाने के कारण सोमवार को बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 14, 2025 11:07 PM
an image

बिहिया. बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर स्थित एक जमीन पर कब्जा के विवाद को लेकर दो गुटों के आपस में भिड़ जाने के कारण सोमवार को बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों के एक गुट ने भारी संख्या में लोगों के साथ उक्त जमीन पर रह रहे लोगों पर धावा बोलकर उनके गोदाम व घर पर जेसीबी से तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. अागजनी की इस घटना में फल के कैरेट, चूड़ा व मुढ़ी की बोरियों समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. मामले की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों पर सवार दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना के दौरान दबंगों के गुट ने जमीन पर रहने वाले आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग करने की भी बात बतायी जा रही है जिससे बाजार में दहशत मची रही. बाद में सूचना पाकर मौके पर पुलिस के पहुंचने पर स्थित शांत हो पायी. इस दौरान बाजार रणक्षेत्र में तब्दील रहा जहां हर ओर चीख-पुकार मची हुई थी. जानकारी के अनुसार नगर के राजा बाजार चौक पर स्थित एक जमीन पर स्वामित्व को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है. उक्त जमीन पर कुछ लोग दशकों से रह रहे हैं जिसमें उनका गोदाम व घर भी बना हुआ है. बताया जाता है कि जमीन के मालिक द्वारा उक्त जमीन को आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को बेच दिया गया है जिस पर कब्जे को लेकर जमीन पर रह रहे लोगों और खरीदारों के बीच मामला हाइकोर्ट में लंबित चला आ रहा है. इस बीच खरीदारों के गुट द्वारा सोमवार को लाठी-डंडे व हथियार के साथ जमीन पर धावा बोल दिया गया और जेसीबी लगाकर टीन शेड को हटाया जाने लगा जिसके बाद दूसरी तरफ से ईंट-पत्थर चलाये जाने लगे और देखते-ही-देखते मारपीट शुरू हो गयी. खरीदारों के गुट द्वारा जमीन पर रह रहे लोगों के गोदाम में आग लगा दी गयी और घर में रह रहे लोगों को पीटा जाने लगा. मारपीट की इस घटना में राकेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद, दामोदर प्रसाद, अरुण कुमार, सोनू कुमार, राजन कुमार, प्रभावती देवी, सुनैना देवी व पुष्पा देवी समेत सात लोग जख्मी हो गये. बाद में मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति शांत हो पायी. घटना में जख्मी सभी लोगों का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया जहां से पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. वहींं थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले को लेकर एक पक्ष के देवेंद्र प्रसाद व दूसरे पक्ष के अमन कुमार द्वारा कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version