आरा.
शाहाबाद प्रक्षेत्र के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक वर्ग में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर के लाखों छात्र स्नातक में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम सत्र, 2025-29 में नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के कॉलेजों में नामांकन के लिए आगामी आठ जून तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया है.इसके लिए अभ्यर्थियों को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाना होगा. नामांकन नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तर्ज पर ही विश्वविद्यालय में वर्तमान में पूर्व से कार्यरत एजेंसी द्वारा ही स्नातक नामांकन का कार्य लिया जा रहा है. सर्वसम्मति से सहमति बनी है कि नामांकन ऑनलाइन माध्यम से लिए जायेंगे. इसके लिए शुक्रवार को पोर्टल खोल दिया गया है. आगामी आठ जून तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया है. नामांकन समिति के सदस्यों में सहमति बनी है कि नामांकन प्रक्रिया को ससमय पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है. समिति ने पूरी प्रक्रिया को जून माह में संपूर्ण रूप से संपादित करने का लक्ष्य रखा है. ज्ञात हो कि नामांकन राजभवन द्वारा अनुमोदित सीबीसीएस आधारित यूजी रेगुलेशन के अनुरूप ही लिया जायेगा. आरक्षण रोस्टर के पालन, कोटा सीटों, एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स आदि सीटों पर नियमानुसार नामांकन लेने पर सहमति बनी है.