राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत कई छात्रा-छात्राओं ने जीता मेडल

प्रखंड अंतर्गत काउप व जनता उच्च विद्यालय बलिगांव सहित कई विद्यालयों में राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत सीआरसी स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | May 24, 2025 11:19 PM
an image

गड़हनी. प्रखंड अंतर्गत काउप व जनता उच्च विद्यालय बलिगांव सहित कई विद्यालयों में राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत सीआरसी स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, कबड्डी, साइकिल रेस सहित कई खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपना दम दिखाया. उसके बाद अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले को मेडल से सम्मानित किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया के छात्रा सुषमा कुमारी 60 मीटर दौड़ में द्वितीय, 600 सौ मीटर दौड़ में नजरा खातून ने तृतीय, साइकिल रेस में पीहू कुमारी ने बजी मारी. वहीं छात्र में शिवम कुमार ने 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लाया, 100 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार, लंबी कूद में हितेश कुमार, साइकिल में ऋतिक शर्मा ने प्रथम स्थान लाया. वहीं कबड्डी में पड़रिया विद्यालय के टीम ने प्रथम स्थान लाकर मेडल जीता. बलिगांव में पूर्व बीडीसी सदस्य रणजीत सिंह व प्रधानाध्यापक व पड़रिया में प्रधानाध्यापक ओमनारायण शाह ने छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र व मेडल पाकर उत्साहित दिखे मशाल कार्यक्रम के प्रतिभागी पीरो. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग व राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को विधिवत संपन्न हो गया. तीसरे दिन शेष प्रतिस्पर्धाओं के पूरा होने के पश्चात सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. पीरो प्लस टू उच्च विद्यालय शहरी काॅम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बालक मध्य विद्यालय पीरो के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार मिश्र ने सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. यहां आयोजित समारोह की अध्यक्षता संकुल संचालक भीम राय व संचालन संकुल समन्वयक अभय कुमार सिंह ने किया. समारोह में बिमला कुमारी, रुही परवीन, सुनील कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद और नीलाम्बर प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. वहीं कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर रामबरत सिंह प्लस टू विद्यालय खननीकलां में संचालक राजेश कुमार, काॅम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर रामदिहल सिंह यादव प्लस टू उच्च विद्यालय जितौरा में संचालक राजकुमार सिंह, काॅम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमेहता में संचालक सुशीला कुमारी व काॅम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर सूर्यनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय हसवाडीह में संचालक मदनमोहन मिश्र की देखरेख में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version