दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत करें चावल की आपूर्ति : डीएम

समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में धान खरीद (सीएमआर) कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | June 14, 2025 8:39 PM
feature

आरा. समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में धान खरीद (सीएमआर) कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला टास्क फोर्स (धान) द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के आधार पर विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोजपुर द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के सभी प्रखंडों में सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार कैंप तथा डोर-टू-डोर संपर्क के माध्यम से विशेष रूप से अनुबंधित किसानों से संपर्क स्थापित कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद एवं 48 घंटों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को दिये गये हैं. यह भी अवगत कराया गया कि सीएमआर खरीद की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गयी है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी समिति सदस्यों और व्यापार मंडलों को 100 प्रतिशत खरीद लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर जमा कराने हेतु सूचित कर दिया गया है. बैठक में यह बताया गया कि अब तक कुल अधिप्राप्त चावल की तुलना में 80.43 प्रतिशत सीएमआर (चावल) की आपूर्ति की जा चुकी है. इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष सीएमआर की आपूर्ति दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा, पीरो एवं जगदीशपुर), राज्य खाद्य निगम के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. थाने में जनता दरबार का आयोजन संदेश. संदेश थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संदेश अंचलाधिकारी अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार दोनों की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी. जनता दरबार में भूमि विवाद संबंधित नौ मामले आया हुआ था. जिसका अंचलाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा सुनवाई किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की आपसी सहमति से पांच मामलों को सुलझाकर आपसी विवादों को समाप्त करा दिया. इस संबंध में अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित नव मामले आया हुआ था. जिसमें सुनवाई के दौरान पांच मामलों का आपसी सहमति से सुलझाकर दोनों पक्षों के बीच आपसी तनाव को समाप्त कराया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version