आरा. टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी बिरजू कुमार हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित सुधीर यादव ने सरेंडर कर दिया. पुलिस की दबिश के कारण उसने शनिवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया. सुधीर यादव नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला का रहने वाला है. थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पुलिस की दबिश और लगातार चल रही छापेमारी को देखते हुए आरोपित द्वारा सरेंडर किया गया है. उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बता दें कि रविवार 18 मई की सुबह पूर्व के विवाद और प्रतिशोध में नगर के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी में घर के बाहर बैठे सुदामा राम के 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गयी थी. उसे काफी करीब से पांच गोली मारी गई थी। उसमें घटनास्थल पर ही बिरजू कुमार की मौत हो गयी थी. उस मामले में सुदामा राम के बयान पर सुधीर यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर 18 मई को ही मनोज यादव और प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं अमित यादव को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध बालू लादे ट्रैकिंग जब्त करने में पुलिस पर रोड़ेबाजी, एक को भेजा जेल
संबंधित खबर
और खबरें