बिरजू कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित का सरेंडर, रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस

टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी बिरजू कुमार हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित सुधीर यादव ने सरेंडर कर दिया.

By AMLESH PRASAD | May 24, 2025 10:53 PM
an image

आरा. टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी बिरजू कुमार हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित सुधीर यादव ने सरेंडर कर दिया. पुलिस की दबिश के कारण उसने शनिवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया. सुधीर यादव नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला का रहने वाला है. थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पुलिस की दबिश और लगातार चल रही छापेमारी को देखते हुए आरोपित द्वारा सरेंडर किया गया है. उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बता दें कि रविवार 18 मई की सुबह पूर्व के विवाद और प्रतिशोध में नगर के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी में घर के बाहर बैठे सुदामा राम के 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गयी थी. उसे काफी करीब से पांच गोली मारी गई थी। उसमें घटनास्थल पर ही बिरजू कुमार की मौत हो गयी थी. उस मामले में सुदामा राम के बयान पर सुधीर यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर 18 मई को ही मनोज यादव और प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं अमित यादव को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध बालू लादे ट्रैकिंग जब्त करने में पुलिस पर रोड़ेबाजी, एक को भेजा जेल

तरारी. डिलियां मोड के समीप अवैध बालू तस्करी की रोकथाम को ले वाहन चेकिंग के दौरान तरारी पुलिस पर जमकर रोडेबाजी की गयी. रोडेबाजी में जवान हल्का चोटिल हुए है. गस्ती टीम पर रोड़ेबाजी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश मालाकार घटना स्थल पर पहुंचे. तबतक रोड़ेबाजी भाग निकले थे. हालांकि पुलिस द्वारा मौके से अवैध बालू लादे एक ट्रक्टर जब्त कर ली गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आठ नामजद और चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तरारी, इमादपुर, सिकरहटा, हसनबाजार व एसआइटी के जवानों के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर एक नामजद अभियुक्त विंध्याचल कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version