माचिस मांगने के विवाद में युवक की हत्या के मामले में दो आरोपितों का सरेंडर

भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव में मंगलवार की रात सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगने के विवाद में युवक की हत्या के वांछित दोनों आरोपितों ने सरेंडर कर दिया.

By AMLESH PRASAD | June 6, 2025 10:44 PM
an image

आरा. भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव में मंगलवार की रात सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगने के विवाद में युवक की हत्या के वांछित दोनों आरोपितों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस की लगातार दबिश और छापेमारी के कारण शुक्रवार को दोनों आरोपितों ने आरा कोर्ट में समर्पण कर दिया. इनमें रतनाढ़ गांव निवासी आदित्य कुमार और प्रशांत कुमार शामिल हैं. दोनों पर रतनाढ़ गांव ही चंदन कुमार सिंह उर्फ मांझिल की गोली मार कर हत्या करने का आरोप है. पुलिस पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि पुलिस हत्या के मुख्य कारण और हथियार के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ कर सकती है. एसपी मिस्टर राज की ओर से आरोपितों के सरेंडर करने की पुष्टि की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस की दबिश और छापेमारी के कारण दोनों आरोपितों द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया. बताते चलें कि मंगलवार की रात रतनाढ़ गांव में सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग हुई थी. उसमें दोनों पक्षों के दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गयी थी. एक पक्ष के चंदन कुमार सिंह उर्फ मांझिल और दूसरे पक्ष के मो. सोनू की जान गयी थी. उस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मो सोनू के पिता द्वारा से उसी गांव के विष्णु साह, जबकि चंदन कुमार सिंह उर्फ मांझिल के भाई की ओर से आदित्य कुमार और प्रशांत कुमार को नामजद किया गया था. पुलिस ने घटना के बाद ही विष्णु साह को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया था. हालांकि दूसरे पक्ष के आदित्य कुमार और प्रशांत कुमार फरार चल रहे थे. उसे लेकर एसपी द्वारा गठित विशेष टीम की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी. उसे देखते हुए दोनों आरोपितों द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version