जगदीशपुर. नगर के वार्ड नंबर एक स्थित छठिया घाट के समीप आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन अंचलाधिकारी विश्वजीत नीलांकर ने फीता का टकर किया. यह प्रशिक्षण 12 दिनों तक चलेगा, जिसमें 6 से 18 वर्ष के बच्चे भाग लेंगे. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जायेगा. सीओ ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से सभी को खासकर बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा. बाढ़, त्योहार या छठ व दुर्गा पूजा जैसे अवसरों पर होने वाली आपात स्थितियों में तैराकी का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. तैराकी सीखकर बच्चे और अन्य लोग खुद को सुरक्षित रख सकेंगे. वार्ड नंबर एक के पार्षद प्रतिनिधि मो नौशाद और वार्ड नंबर दो के पार्षद बजरंगी सहित अन्य स्थानीय लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे. सीओ ने बच्चों से अपील की कि वे इस प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन के साथ भाग लें और इसका पूरा लाभ उठाएं. यह शिविर न केवल तैराकी की तकनीक सिखायेगा, बल्कि आपदा के समय बचाव के लिए भी तैयार करेगा. इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों और समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे. इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय लोगों की सुरक्षा में सुधार होगा और वे संकट के समय बेहतर प्रतिक्रिया दे सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें