आरा. सूबे के चर्चित आरा के तनिष्क शोरूम लूट कांड में ट्रायल शुरू हो गया. उसे लेकर शनिवार की दोपहर सभी अभियुक्तों की आरा सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई. आरा के जेल में बंद 17 अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद मास्टर माइंड कुख्यात शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी करायी गयी. उस दौरान सभी अभियुक्तों को पुलिस पेपर उपलब्ध कराया गया. उसके बाद केस कमिट करते हुए सेशन कोर्ट में भेज दिया गया. इसे लेकर शनिवार को कोर्ट कैंपस में काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. बता दें कि तनिष्क शोरूम से दस करोड़ की डकैती मामले में गत 13 जून को शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस सिंह समेत बीस अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी थी. उसमें बक्सर निवासी शेरू सिंह और वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस सहित बीस अपराधियों को आरोपित किया गया था. उसके बाद शनिवार को केस कमिट हुआ. चार्जशीट में आरोपित 19 अपराधी फिलहाल जेल में, जबकि एक की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गयी है. शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस को मुख्य अभियुक्त बताया गया था. दोनों पर पश्चिम बंगाल पुरुलिया के जेल से डकैती की प्लानिंग करने और वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों एवं हथियार आदि की व्यवस्था करने का आरोप लगाया गया था. आरोप पत्र के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में रहने के दौरान दोनों द्वारा डकैती की पूरी साजिश रची गयी थी. लोकल स्तर पर डकैती करने से लेकर लाइनर हायर और हथियार उपलब्ध कराने तक का काम शेरू सिंह द्वारा किया गया था. वहीं, प्लानिंग से लेकर बाहर के अन्य कामों की जिम्मेदारी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस सिंह संभाल रहा था. अन्य अभियुक्तों में डकैती में शामिल अपराधियों से लाइनर, संरक्षक और लूटे गए सोना के रिसीवर तक शामिल हैं. अररिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए चुनमुन झा को मृत दिखाते हुए उसके खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल की गयी थी. 10 मार्च की सुबह हुई थी लूट, करीब आधा सोना बरामद, 17 गिरफ्तार कर भेजे गये जेल : दस मार्च की सुबह करीब साढ़े दस बजे शहर के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोल अपराधियों द्वारा करीब दस करोड़ के सोने के आभूषण की डकैती की गयी थी. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा आभूषण के अलावे कुछ नगदी और एक सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था. उस मामले में पुलिस द्वारा अब तक लूट के करीब आधा सोना बरामद कर लिया गया है. डकैती में शामिल लुटेरों, उनके संरक्षक, लाइनर और रिसीवर सहित 17 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एक अररिया में मुठभेड़ में मारा जा चुका है. वहीं घटना के दोनों मुख्य मास्टर माइंड पहले से जेल में थे। दोनों को इस कांड में रिमांड किया गया है. बता दें कि डकैती के कुछ घंटे के भीतर ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप पुलिस द्वारा सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण निवासी दोनों अपराधियों के पास से लूटे गए दो झोला आभूषण भी बरामद किया गया था. उनकी निशानदेही पर गार्ड का हथियार भी बरामद कर लिया गया था। बाद में लाइनर, घटना में शामिल अपराधियों को पनाह देने वाले और एक रिसीवर सहित तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था. लूट की घटना में इस्तेमाल होने वाली एक कार भी जब्त की गयी थी। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में घटना में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद वैशाली निवासी कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और बक्सर निवासी शेरू सिंह का भी नाम सामने आया था. पुलिस की ओर से दोनों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए दोनों को आरा लाने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी. डकैती में शामिल अन्य अपराधियों से भी पूछताछ की गयी थी. उसमें डकैती कांड का पूरा राज सामने आया था.
संबंधित खबर
और खबरें