शिक्षक समाज के आइना होते हैं : डीइओ

बदलते परिवेश में शिक्षकों की भूभिका पर परिचर्चा आयोजित

By DEVENDRA DUBEY | May 28, 2025 7:05 PM
an image

जगदीशपुर

. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ,जगदीशपुर, भोजपुर इकाई द्वारा सवारथ साहु उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीशपुर में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शीर्षक-बदलते परिवेश में शिक्षकों की भूभिका पर परिचर्चा थी.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश कुमार पाल ,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू, प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह विमल, टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. आयोजक की तरफ से विभागीय पदाधिकारी एवं शिक्षक प्रतिनिधि को चादर एवं माला से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू एवं संचालन जगदीशपुर के प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप एवं सचिव जयप्रकाश ठाकुर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज के आइना होते हैं. शिक्षक को नये परिवेश में समाज के मुख्य धारा से जुड़कर समाज को सुशोभित करने का काम करना होगा. डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल ने कहा कि शिक्षक और सरकार एक दूसरे से समन्वय बनाकर बच्चों के अंदर शिक्षा को विकसित कर सकते हैं. आवंटन के अभाव में शिक्षकों का वेतन लंबित है. संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने बताया कि आज शिक्षा संवाद में जिले एवं विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों शिक्षक उपस्थित होकर अपनी अस्मिता और प्रतिष्ठा के लिए संघर्षरत रहने का संकल्प लिया. मंटू ने कहा कि आप अपने कर्तव्य के साथ अधिकार को भी पहचाने. प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह विमल ने कहा कि आज के परिवेश में हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप बच्चों को विकसित करने का काम करेंगे. 2003 से 2025 तक रहने वाली सरकार शिक्षकों के लिए नीति निर्धारण नही कर पाई. शिक्षक को संकल्पित होकर ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 2005 में संघर्ष के बदौलत ही हमारा नियोजन वाद समाप्त हुआ और 60 वर्ष की नौकरी और मानदेय के रूप में 4000 देने की घोषणा तत्कालीन सरकार के द्वारा किया गया था. शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा दी जा रही शिक्षा से समाज निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होता है लेकिन सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है. कार्यक्रम में कृष्ण सिंह विमल, अवधेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह , पंकज कुमार सिंह मंटु,जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, संजय कुमार सिंह , सदाकत हुसैन, नन्द किशोर सिंह,जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप,अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह, निर्भय कुमार सिंह , रितेश कुमार ,विजय सिंह , संतोष कुमार , सचिव जयप्रकाश ठाकुर, , हरेन्द्र कुमार , शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, कमलेश कुशवाहा, हरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार रंजन,शशीभुषण पाल, प्रेमजीत, विनय कुमार यादव,चन्द्रभानु पाण्डेय,अनिल कुमार, शिक्षिका रेखा सिंह, बन्दना कुमारी, पूर्णिमा कुमारी,पुनम कुमारी, कंचनमाला कुमारी,आशा कुमारी,कृति कुमारी गुप्ता सहित काफी संख्या मे शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version