आरा.
चौरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाबूबांध ढिबरा टोला गांव स्थित एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार बरामद की. हालांकि आरोपित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अवैध हथियार में तीन कट्टा बरामद की, जिसमे एक दोनाली कट्टा शामिल है. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार द्वारा दी गयी.उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबूबांध ढिबरा टोला गांव निवासी शिवधर सिंह के सत्यानंद सिंह अपने घर में अवैध हथियार छुपा कर रखा है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस द्वारा उसके घर पर छापेमारी की गयी, तो उसके घर तीन कट्टा बरामद हुआ, जिसमें एक दोनाली कट्टा शामिल है. हालांकि सभी फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्म्स बरामदगी के मामले में सत्यानंद सिंह सहित दो लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.