शाहपुर. सांसद सुदामा प्रसाद ने शनिवार को शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव पहुंच कर गंगा नदी के कटावपीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कटाव स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और कटाव के रौद्र रूप को देखकर चिंता जतायी. सांसद ने कहा कि कटाव रोकने के लिए करीब साढ़े नौ लाख रुपये की लागत से बनायी गयी ठोकर का पूरा हिसाब लिया जायेगा. यह भी जांच की जानी चाहिए कि आखिर इतनी राशि कहां और कैसे खर्च हो गयी. सांसद ने सरकार से मांग की कि कटाव पीड़ितों को ऊंचे स्थान पर जमीन और पक्का मकान दिया जाये. उन्होंने कहा कि हम इन पीड़ितों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे. इसके बाद सांसद सुदामा प्रसाद ने बांध पर बने राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया और विस्थापित परिवारों से सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और अपनी परेशानियां बतायीं. किसी तरह सांसद ने आश्वासन देकर स्थिति को संभाला. मौके पर मुखिया बीरबल सिंह, दिनेश यादव, सुभाष प्रसाद, डिग्री यादव, सत्येंद्र यादव और उत्तम प्रसाद सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें