नहीं बंद की जाती है फ्लड लाइटें : चंदवा मोड़ के फ्लड लाइट को कभी बंद नहीं किया जाता है. दिन एवं रात दोनों समय जलते रहता है. इससे इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. नगर निगम की लापरवाही से यही स्थिति सभी फ्लड लाइट की है. राशि खर्च करके फ्लड लाइट लगवा दिया जाता है, पर इनको जलने एवं बंद होने की व्यवस्था नहीं की जाती है. ताकि अधिक समय तक खराब नहीं हो एवं लोगों को लाभ मिले. हालांकि लोगों का मानना है कि नगर निगम द्वारा जानबूझकर ऐसा किया जाता है. ताकि फ्लड लाइट खराब हो जाये, तो नया फ्लड लाइट लगाया जाये एवं राशि की उगाही की जाये. नगर निगम के संवेदनहीनता चरण पर है.
संबंधित खबर
और खबरें