हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार इंजीनियर की गोली मारकर की हत्या, दोस्त घायल
मृतक को काफी करीब से मारी गयीं सात गोलियांहत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चार घंटे रोड रहा जाम
By DEVENDRA DUBEY | July 23, 2025 7:53 PM
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित बस स्टैंड नंबर-एक के समीप बुधवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उसे काफी करीब से सात गोलियां मारी गयी हैं. फायरिंग के दौरान मृतक का दोस्त घायल हो गया. मृतक को दाहिने कंधा पर एक, बाएं कंधा के आगे दो, गर्दन के आगे बीच में एक, सिर के पीछे दो एवं पेट पर खून एक छेद का निशान पाया गया है.
दोस्त को आरा स्टेशन छोड़ने जाने के दौरान धर्मेंद्र की हुई हत्या
एफएसएल की टीम ने की जांचपवार गांव निवासी इंजीनियर धर्मेंद्र की हत्या के बाद जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खून के धब्बे सहित कई साक्ष्य को संकलन किया. साक्ष्य एकत्रित करने के बाद एफएसएल की टीम वापस लौट गयी. पोस्टमार्टम के दौरान मिला बुलेटपुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया, जहां इमरजेंसी में तैनात ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक शरीर से एक एवं एक्सरे के दौरान एक बुलेट बरामद किया गया. आठ के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज, छापेमारी जारी उधर, मृतक के चाचा राम सुरेश सिंह के द्वारा भोला यादव, अंकित गुप्ता एवं जुगेश यादव सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके उपरांत पुलिस आरोपियों गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक के घर में मचा हाहाकारपवना क्षेत्र के पवार गांव निवासी प्राइवेट इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार की हत्या के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां चंद्रावती देवी, पत्नी हेमा देवी व दो पुत्री खुशबू कुमारी, निशबु कुमारी एवं एक पुत्र अभी कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां चंद्रावती देवी, पत्नी हेमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .