हथियारबंद बदमाशों ने पैंट्रीकार कर्मी को मारी गोली

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटीनवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित होटल के समीप रविवार की देर शाम घटी घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 6, 2025 10:11 PM
feature

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित होटल के समीप हथियारबंद बदमाश ने पैंटीकार कर्मी को गोली मार दी. जख्मी को दाहिने साइड कमर पर गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है.

वह आरा स्टेशन के पैंटीकार में काम करता है. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है. इधर, राकेश मिश्रा उर्फ धीरज मिश्रा ने बताया कि बुधवार की शाम उसके दोस्त भोला यादव द्वारा बस स्टैंड में उक्त पक्ष के दोस्त को चाकू मारी थी. उस संबंध में आरोपित पक्ष के द्वारा उस केस में उसके खिलाफ झूठा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसे लेकर उसे धमकी भी दी गयी थी. रविवार की देर शाम जब वह अपने एक दोस्त के साथ प्राइवेट बस स्टैंड स्थित होटल में खाना लेने गया था. उसी दौरान पांच की संख्या में आरोपित आये और उसे गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी राकेश मिश्रा उर्फ धीरज मिश्रा ने संतोष कुमार एवं सूरज कुमार नामक युवकों पर चार दिन पूर्व हुए चाकूबाजी के विवाद में खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version