Ara News : बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक, मंत्री ने दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश

मंत्री, पंचायती राज विभाग सह प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 2, 2025 10:22 PM
an image

आरा. मंत्री, पंचायती राज विभाग सह प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में वर्ष 2024 में आई बाढ़ की स्थिति एवं उस दौरान किये गये राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गयी. मंत्री को सामुदायिक रसोई केंद्रों की स्थापना, पॉलीथिन शीट्स की उपलब्धता, राहत शिविरों का संचालन, वर्षा मापक यंत्रों की कार्यशीलता, जोखिमग्रस्त समुदायों की पहचान, लाइफ जैकेट, महाजाल, मोटर बोट, प्रशिक्षित गोताखोर, खोज एवं बचाव दलों की तैयारी, बाढ़ आश्रय स्थलों की व्यवस्था, मानव एवं पशु औषधियों तथा चारे की उपलब्धता जैसे विषयों की जानकारी दी गयी. इसके अतिरिक्त आपातकालीन संचालन केंद्र/नियंत्रण कक्ष की स्थापना, तटबंधों की सुरक्षा, राहत एवं बचाव दलों का गठन, आश्रय स्थलों एवं सामुदायिक रसोई केंद्रों की पहचान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, मॉक ड्रिल, सुरक्षित तैराकी के प्रति जन-जागरूकता तथा आकस्मिक फसल योजना के सूत्रण पर भी चर्चा की गयी. मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां समयबद्ध, प्रभावी एवं समुचित रूप से सुनिश्चित की जाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में जन-धन की हानि रोकी जा सके एवं प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाई जा सके. प्रभारी सचिव ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा की स्थिति में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी सुविधाएं पारदर्शी एवं समय पर उपलब्ध करायी जाएं, ताकि जनता को कोई कठिनाई न हो. बैठक में सांसद सुदामा प्रसाद, विधान परिषद सदस्य राधा चरण शाह, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, विशाल प्रशांत, महापौर इंदु देवी, जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, प्रभारी सचिव हरजोत कौर बम्हरा, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version